सागवाड़ा के माणकपुरा में पैंथर का आतंक: सात बकरियों का किया शिकार, वन विभाग सतर्क

सागवाड़ा। शहर के निकट आरा ग्राम पंचायत के माणकपुरा क्षेत्र में इन दिनों पैंथर का आतंक बना हुआ है। पिछले कुछ समय से सागवाड़ा शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में पैंथर की आवाजाही देखी जा रही थी, लेकिन हाल के दिनों में इसकी गतिविधियां और अधिक बढ़ गई हैं।

बीते दिनों माणकपुरा गांव में पैंथर ने वीणा रोत के बाड़े में बंधी हुई सात बकरियों को अपना शिकार बनाया। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों द्वारा तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही कांठल क्षेत्र की वन रक्षक हिना पंवार, हितेश पाटीदार और सारिका उपाध्याय मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

जांच के दौरान मृत बकरियों के पास पैंथर के स्पष्ट पगमार्क भी पाए गए। टीम ने मौके पर एक घायल बकरी को भी बरामद किया। अधिकारियों ने बताया कि माणकपुरा और इसके आसपास का क्षेत्र वन्य क्षेत्र में आता है, इसलिए यहां पैंथर की आवाजाही सामान्य है, लेकिन इस बार उसने घरेलू पशुओं को निशाना बनाया है, जिससे चिंता बढ़ गई है।

ये वीडियो भी देखे

वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और बच्चों तथा मवेशियों को रात के समय बाहर न छोड़ें। विभाग ने क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है और संभावित पैंथर मूवमेंट पर नजर रखने के लिए गश्त भी तेज कर दी गई है। अधिकारियों ने कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो पिंजरा लगाकर पैंथर को पकड़ने की कार्रवाई भी की जा सकती है।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!