Jaipur Airport : जयपुर एयरपोर्ट देश के टॉप 10 एयरपोर्ट्स में शामिल हो गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से जारी रैंकिंग में जयपुर एयरपोर्ट देश के सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट्स की लिस्ट में दसवें स्थान पर रहा है।
दरअसल, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से जारी रैंकिंग में जयपुर एयरपोर्ट में लखनऊ गोवा और गुवाहाटी जैसे शहरों को पीछे छोड़ दसवीं रैंक हासिल की है। वहीं दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, अहमदाबाद, कोच्चि और पुणे एयरपोर्ट रैंकिंग में जयपुर एयरपोर्ट से आगे हैं। ऐसे में आने वाले टूरिस्ट सीजन में बढ़ते यात्री भार को देखते हुए जयपुर एयरपोर्ट की रैंकिंग में और ज्यादा सुधार आने की संभावना है।
जयपुर से संचालित हो रही 68 फ्लाइट्स
जयपुर एयरपोर्ट पर विंटर शेड्यूल लागू हो गया है। इसके तहत मुंबई के लिए 10 और दिल्ली, बेंगलुरु और कोलकाता के यात्रियों को रोजाना 6-6 फ्लाइट्स संचालित हो रही है। इसी तरह अहमदाबाद और हैदराबाद के लिए रोजाना 5-5 फ्लाइट संचालित की जा रही है। पुणे, चंडीगढ़, इंदौर के लिए रोजाना 3-3 फ्लाइट संचालित होती है।
इसी तरह चेन्नई, लखनऊ, उदयपुर, देहरादून के लिए रोजाना 2 – 2 फ्लाइट संचालित की जा रही है। गोवा, सूरत, गुवाहाटी, जोधपुर, बीकानेर, भोपाल, बेलगाम, कुल्लू के लिए 1-1 फ्लाइट संचालित की जा रही है। इस विंटर शेड्यूल में जयपुर एयरपोर्ट से देश के 21 शहरों के लिए 61 घरेलू और 6 विदेशी शहरों के लिए रोजाना 7 फ्लाइट संचालित हो रही है।
84 इंटरनेशनल फ्लाइट का होगा संचालन
जयपुर इंटरनेशल एयरपोर्ट से एयर एशिया बरहाद, एतिहाद एयरवेज, थाई एयर एशिया, एयर अरबिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, स्पाइस जेट और सलाम एयर जैसी एयरलाइंस कंपनियां जो अब तक 66 साप्ताहिक मूवमेंट (33 अराइवल और 33 डिपार्चर) संचालित कर रही थीं। वह विंटर शेड्यूल के लिए अनुमोदित स्लॉट के अनुसार 84 साप्ताहिक मूवमेंट (42 अराइवल और 42 डिपार्चर) संचालित करने की योजना तैयारी पर काम कर रही है।