डूंगरपुर।जिले के कोतवाली थाना पुलिस ने शहर में मकर संक्रांति पर्व को लेकर चाईनीज मांझे पर प्रतिबंध होने के बावजूद सिंटेक्स-उदयपुरा मार्ग पर चाईनीज मांझा बेचते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
वहीं, आरोपी के कब्जे से 5 चरखा चाईनीज मांझा भी जब्त किया है। कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन के निर्देशानुसार जिले में चाईनीज मांझा भंडारण व बेचने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत टीम का गठन कर टीम द्वारा सिंटेक्स उदयपुरा रोड से एक आरोपी को थेले में चाईनीज मांझा रखकर बेचते हुए पकड़ा तथा आरोपी के कब्जे से चाईनीज मांझे के पांच चरखों को भी जब्त किया।
पुलिस ने आरोपी अनिल कुमार पटेल पुत्र अमृतलाल पटेल निवासी उदयपुरा के खिलाफ धारा 223, 125 बीएनएस 2023 में प्रकरण दर्ज किया गया। थानाधिकारी ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार चाईनीज मांझे के खिलाफ अभियान 31 जनवरी तक जारी रहेगा।