Dungarpur News: डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर शहर में शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए शहर के विभिन्न इलाकों में रविवार शाम 4 बजे से 6 बजे की बीच उत्पात मचाने वाले पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन के निर्देशानुसार शहर में शराब पीकर उत्पात मचाने वालों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कोतवाली थाना पुलिस टीम द्वारा रविवार शाम को शहर डूंगरपुर में पुराना बस स्टैंड, बर्ड सेंचुरी, रिंग रोड व बलवाड़ा तरफ मार्गों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उत्पात मचाने वाले बदमाश रंच पुत्र सुभाष मनात निवासी बोड़ामली थाना धम्बोला, जिग्नेश पुत्र वल्लभ राम यादव निवासी नेजपुर थाना सदर, अभिषेक पुत्र बाबूलाल मीणा निवासी सूराता थाना चौरासी, राहुल पुत्र बाबूलाल अहारी निवासी शिशोद थाना बिछीवाड़ा, लोकेश उर्फ़ चौधरी पुत्र देवीलाल डामोर निवासी भाटपुर थाना सदर को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी ने बताया कि विशेष अभियान को जारी रखते हुए आगामी दिनों में शराब पीकर उत्पात मचाने वालों व पावर बाइकर्स के विरुद्ध ओर भी प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
