डूंगरपुर। विधानसभा चुनावों को लेकर प्रदेश में सोमवार से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसके साथ ही सरकार की योजनाओं के पोस्टर-बैनर और होर्डिंग हटाने शुरू हो गए हैं। वहीं, 12 बजते ही मोबाइल वितरण बंद हो गया। मोबाइल के लिए लाइनों में लगे लोगों ने आक्रोश जताया।
चुनाव आयोग की ओर प्रदेश में 23 नवंबर को मतदान की तारीख की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू हो गई। आचार संहिता लगते ही प्रशासन भी अलर्ट हो गया। नगर परिषद की टीमें शहर में सरकार की योजनाओं को लेकर विभिन्न पार्टियों की ओर से लगाए गए होर्डिंग, बैनर, पोस्टर को हटाने में जुट गए। शहर के कलेक्ट्री, कोर्ट के सामने सबसे पहले होर्डिंग हटाने का काम शुरू हो गया। वहीं, शहर के लक्ष्मण मैदान पर मोबाइल वितरण केन्द्र भी बंद हो गया। दोपहर 12 बजते ही आचार संहिता लगने की बात करते हुए मोबाइल वितरण बंद कर दिया।
शहर के लक्ष्मण मैदान मोबाइल वितरण केन्द्र पर सुबह से लाइनों में लगे लोगों ने आक्रोश जताया। लाइनों में कई बुजुर्ग महिलाएं तो कई स्कूलों में पढ़ने वाली बच्चियां भी थी। बच्चियों ने कहा की उनके मोबाइल पर मैसेज आने के बाद मोबाइल लेने के लिए 3 दिनों से चक्कर काट रहे हैं, लेकिन मोबाइल नहीं मिला। अब आज दोपहर 12 बजे आचार संहिता लगने से मना कर दिया है।
![ad](https://merasagwara.com/wp-content/uploads/2024/12/ezgif-3-caa0b3c69a.avif)