सागवाड़ा ।गणेशोत्सव कार्यक्रम के तहत मंगलवार को मंगलम विहार में मंगलम परिवार के सदस्यों ने गणपति अथर्वशीर्ष सहस्त्र आवर्तन पाठ आचार्य नरेश शुक्ला, प्रकाश ठाकोर, अरविंद रावल के मंत्रोच्चारों के साथ भगवान गणेशजी को लड्डूओ का भोग लगाया गया।
हेमंत भावसार ने बतायाकी पूजा के बाद पूरे मंगलम परिवार के सदस्यों ने लड्डूओ को प्रसाद (भोजन) के रूप में ग्रहण किया। कार्यक्रम के मुख्य यजमान राजेश सुथार परिवार ने आरती उतारी गई। इस अवसर पर तेजप्रकाश जोशी, जलज पंड्या, लोकेश उपाध्याय, पंकज कोरानी, प्रशांत जोशी, अनुराग पाठक, पुजारी रवि शर्मा, भोगीलाल मोड़ पटेल, राकेश पाटीदार, रोहित भट्ट, नीलेश पुरोहित, परेश शर्मा भोपालसिंह, तुलसीराम शर्मा, जितेंद्र सुथार, अनिल भगत, लखन जायसवाल, संजय पंचाल, सुभाष उपाध्याय, मुकेश मेहता, नरेश कलाल, सुरेश भट्ट, रमणलाल कलाल, घनश्याम सोनी, जयंत भावसार, विद्या कलाल, ज्योत्स्ना पंड्या, सुमन कलाल, नमिता भावसार मौजूद रहे।