LIC Whatsapp Service : LIC की सेवाओं का अब घर बैठे उठा सकते हैं फायदा, WhatsApp पर ऐसे करें इस्तेमाल

LIC Whatsapp Service

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC Whatsapp Service) ने व्हाट्सऐप पर अपने पॉलिसीधारकों के लिए चुनिंदा इंटरेक्टिव सर्विसेज को लॉन्च किया है

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने व्हाट्सऐप पर अपने पॉलिसीधारकों के लिए चुनिंदा इंटरेक्टिव सर्विसेज को लॉन्च किया है.

LIC Whatsapp Service व्हाट्सऐप पर सेवाओं का फायदा लेने के लिए, LIC पॉलिसीधारकों को अपनी पॉलिसी को LIC के ऑनलाइन पोर्टल www.licindia.in पर जाकर रजिस्टर करना होगा.

जिन पॉलिसीधारकों ने अपनी पॉलिसी को एलआईसी के पोर्टल पर रजिस्टर किया है, वे व्हाट्सऐप पर इन सेवाओं का फायदा ले सकते हैं. कितना प्रीमियम बकाया है, उसकी जानकारी, बोनस की जानकारी, पॉलिसी का स्टेटस, लोन की योग्यता की कोटेशन, लोन की रिपेमेंट की कोटेशन, लोन का बकाया ब्याज, प्रीमियम पेड सर्टिफिकेट, ULIP- यूनिट्स का स्टेटमेंट, LIC सर्विसेज के लिंक्स और ऑप्ट इन या ऑप्ट आउट सर्विसेज. कितना प्रीमियम बकाया है, उसकी जानकारी बोनस की जानकारी पॉलिसी का स्टेटस लोन की योग्यता की कोटेशन लोन की रिपेमेंट की कोटेशन लोन का बकाया ब्याज प्रीमियम पेड सर्टिफिकेट ULIP- यूनिट्स का स्टेटमेंट LIC सर्विसेज के लिंक्स ऑप्ट इन या ऑप्ट आउट सर्विसेज.

LIC launches its WhatsApp Services#LIC #WhatsApp pic.twitter.com/vBO4c86xLr

— LIC India Forever (@LICIndiaForever) December 2, 2022

आइए अब जान लेते हैं कि LIC की व्हाट्सऐप सर्विसेज का इस्तेमाल कैसे करना है. सबसे पहले, ‘Hi’ टाइप करें और व्हाट्सऐप के जरिए 8976862090 इस नंबर पर भेज दें. फिर, आपको 11 ऑप्शन्स दिखेंगे, जिनमें से आपको चुनना होगा. एक सर्विस को सिलेक्ट करने के लिए, ऑप्शन नंबर के साथ चैट में रिप्लाई करें. उदाहरण के लिए, अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपकी अगली LIC पॉलिसी का प्रीनियम कब बकाया है और कितना है.

इस बात का ध्यान रखें कि आपको LIC की सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए, अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही मैसेज करें. अगर आप रजिस्टर्ड नहीं है, तो आप अपनी पॉलिसी को रजिस्टर करने के लिए LIC के पोर्टल पर जाएं. अगर आप पोर्टल पर अलग नंबर के साथ पहले से रजिस्टर हैं, तो कस्टमर पोर्टल प्रोफाइल में व्हाट्सऐप नंबर को अपडेट कर लें.

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi CSK won the title for the 5th time in the IPL 2023 final Tata Tiago EV Review: किफायती इलेक्ट्रिक कार मचाएगी तहलका!