Rajasthan News : राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में घाटोल थाना क्षेत्र के लखेरिया गांव में एक युवक ने अपनी शादी न करवाने की बात पर गुस्से में आकर खुद को तलवार से घायल कर लिया। गंभीर हालत में उसे उदयपुर रेफर किया गया है।
मजाक से शुरू हुआ विवाद, तलवार तक पहुंचा मामला
Rajasthan News : यह घटना गुरुवार रात करीब डेढ़ बजे की है। परिवार के लोग आपस में बैठकर हंसी-मजाक कर रहे थे। इस दौरान संजय 25वर्षीय, पुत्र ओंकार, के परिवार में उसकी बड़ी बहन ने मजाक में कहा, “तू तो शराब पीता है, हम तेरी शादी नहीं करवाएंगे।” इस बात पर संजय नाराज हो गया।
गुस्से में संजय ने कमरे से तलवार निकाली और परिवार के सामने अपने पेट में घोंप ली। घटना के बाद परिवार में हड़कंप मच गया।
इलाज के लिए उदयपुर रेफर
परिजन घायल संजय को तुरंत घाटोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बांसवाड़ा एमजी अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे उदयपुर भेज दिया।
शराब की लत बनी विवाद का कारण
पुलिस जांच में पता चला है कि संजय शराब का आदी है और गुजरात में मजदूरी करता है। घटना से पांच दिन पहले ही वह घर लौटा था। उसकी बहन ने उसे समझाते हुए कहा था कि अगर वह शराब छोड़ेगा और पैसे बचाएगा, तभी उसकी शादी कराई जा सकेगी।
परिवार का हाल और पुलिस की जांच
एएसआई मेघराज ने बताया कि संजय के परिवार में दो भाई और चार बहनें हैं। माता-पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। घटना के समय तीन बहनें और संजय घर पर थे।
फिलहाल घायल युवक का इलाज उदयपुर में चल रहा है। पुलिस ने बयान लेने की कोशिश की, लेकिन डॉक्टरों ने फिलहाल इसकी अनुमति नहीं दी। परिजनों की ओर से अब तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
समाज में बढ़ती मानसिक दबाव और जागरूकता की जरूरत
यह घटना मानसिक दबाव और पारिवारिक विवादों के कारण होने वाली घटनाओं की ओर इशारा करती है। परिवार और समाज में एक-दूसरे को समझने और सहयोग देने की आवश्यकता है ताकि ऐसे गंभीर कदम उठाने से रोका जा सके।
