लोकसभा आम चुनाव 2024 : 14 व 15 अप्रैल को होगी विधानसभा क्षेत्र डूंगरपुर में होम वोटिंग

डूंगरपुर। लोकसभा आम चुनाव-2024 में डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र के समस्त 85 वर्ष से अधिक मतदाता 220 मतदाताओं एवं कुल 45 मतदाताओं के लिए होम वोटिंग 14 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से प्रारम्भ होगी, जिसमें संबंधित भाग के बीएलओ उपस्थित रहकर घर-घर वोटिंग करवाएंगे जिसके लिए 10 मतदान दल गठित किए गए हैं।

जिसका रूट 14 अप्रैल को मतदान दल संख्या 1 द्वारा रामपुर सती, वागदरी, कण्डुला, पालदेवल, मतदान दल संख्या 2 द्वारा कनबा, नवलश्याम, संचिया, भेहणा, ओड़ाबड़ा, करौली, ओड़ा छोटा, हथौड़, मतदान दल संख्या 3 द्वारा शेरावाड़ा, पाल बोखला, राजेला, पालपादर, आमलिया, मतदान दल संख्या 4 द्वारा पंथाल, खेरवाड़ा, मोदर, चुण्डावाड़ा, लांबा भाटड़ा, टीम संख्या 5 द्वारा गुमानपुरा, मझौला, खेरवाड़ा, मालपुर, ददोडिया, इन्द्रखेत, भाटपुर, बापा स्कूल, भोईवाड़ा, नवाडेरा, सुरपुर, मतदान संख्या 6 द्वारा बलवाड़ा, भण्डारिया, घाटा, सेंदवाई, चकमहुंड़ी, माड़ा, लोडवाड़ा, गामड़ी अहाड़ा, मतदान दल संख्या 7 द्वारा झापा, मणीपुर, मेवाड़ा, कानपुर, वीरपुर मेवाड़ा, शरम, मतदान दल संख्या 8 द्वारा शास्त्री कॉलोनी, डाईट भवन, शिवाजी नगर, मतदान दल संख्या 9 द्वारा रोहनवाड़ा, डचकी, माथुगामड़ा खास, माथुगामड़ा पाल, रेलड़ा, पीपलादा, झाकोल, गडा मौरेया, भटवाड़ा गड़ा मालजी, मतदान दल संख्या 10 द्वारा बिछीवाड़ा धामोद, डेडली, मालमाथा, रतनपुर, खजुरी, आसियावास, जगाबोर, लेहणा में आयोजित करवाए जाएंगे।

सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट, डूंगरपुर नीरज मिश्र ने बताया कि इसी प्रकार 15 अप्रैल को पालवड़ा, बारो का शेर, भुवाली, पालगामड़ी, मनातफला, साबली, टाड़ी ओबरी, माण्डवा, भेराभाई, घुघरा, बिजुड़ा, शिशोद, झींझवा, बरोठी, तीजवड़, बिलड़ी, न्यू कॉलोनी, बीएड कॉलेज, प्रगतिनगर, खेड़ा कच्छवासा, सिदड़ी खेरवाड़ा, उन्दरड़ा, भाटड़ा, उपरगांव, नवाघरा, आंतरसोबा, छापी, टेंगरवाड़ा, गेड़, पालीसोड़ा, तलैया, उदयपुरा, बोरी, बालाडिट, थाणा, बलवाड़ा, गामड़ी पाल, माना तलाई, पांच महंुड़ी, पाल गलन्दर, भरतपुर, नारेली, वाटड़ा, आडिवाट, जालुकुंआ, वेड़ एवं महिपालपुरा में आयोजित करवाए जाएंगे।

ये वीडियो भी देखे

dhanraj Jewellers

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
92 lakh Indians in 6 countries of Middle East साइबर फ़्रॉड से बचने के लिए, ये उपाय अपनाए जा सकते हैं, जानिए क्या है? युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi