जयपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दिल दहला देने वाले आतंकी हमले के बाद राजस्थान सहित देशभर में गुस्सा और आक्रोश है। इस आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी गई। इस हमले में जयपुर के मूल निवासी नीरज उधवानी (34) भी मारे गए हैं। वहीं अब कश्मीर यात्रा की तैयारी कर रहे राजस्थान के पर्यटकों में दहशत का माहौल है।
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद राजस्थान के पर्यटक वहां जाने से कतरा रहे हैं। वहीं जम्मू कश्मीर ट्रिप की प्लानिंग कर चुके कई यात्रियों ने अपने टिकट भी कैंसिल करा लिए हैं। अजमेर में रेल मार्ग के जरिए जम्मू जाने वाले यात्रियों के टिकट कैंसिल होने का सिलसिला शुरू हो गया है।
रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुकिंग विंडो (पीआरएस) के जरिए बुक हुए टिकट को रद्द किया गया है। बुधवार को विंडो से 10 टिकट रद्द कराए गए। इनमें कुल 40 यात्री शामिल रहे। यह टिकट जम्मू व कश्मीर की ओर जाने वाले बताए गए हैं। जानकारों का कहना है कि ऑनलाइन या एप के जरिए रद्द कराए जाने वाले टिकट इनसे अलग हैं।
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ने किया आग्रह
इस बीच केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पहलगाम की आतंकी घटना के बाद एयरलाइंस, होटल और टूर ऑपरेटरों से बिना किसी परेशानी के पूर्ण रिफंड वापसी की अनुमति देने के लिए कहा है। शेखावत ने कहा कि कश्मीर में दुखद घटना के प्रकाश में, कई पर्यटक अपनी यात्रा योजनाओं पर फिर से विचार कर रहे हैं।
शेखावत ने कहा कि मैंने संबंधित अधिकारियों से बात की है और एयरलाइंस, होटल और टूर ऑपरेटरों से आग्रह किया है कि वे बिना किसी परेशानी के पूर्ण रिफंड वापसी की अनुमति दें।