राजीविका के नाम पर फर्जी एनजीओ चलाकर योग मित्र भर्ती में ठगी, मुख्य आरोपी नीलेश गिरफ्तार



बांसवाड़ा ज़िले के गनोड़ा गांव से एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जहां योग मित्र मंडल संस्थान के अध्यक्ष निलेश मईड़ा ने राजस्थान ग्रामीण आजीविका मिशन (Rajeevika) के नाम पर फर्जी एनजीओ बनाकर दर्जनों युवाओं को योग मित्र पद पर भर्ती का झांसा देकर हजारों रुपये की ठगी की। पुलिस ने मुख्य आरोपी निलेश को गिरफ्तार कर लिया है।

मासिक वेतन का झांसा देकर ठगे पैसे

मोटागांव थानाधिकारी रामसिंह ने बताया कि आरोपी निलेश मईड़ा ने सचिव अनिल मईड़ा और कोषाध्यक्ष पूंजीलाल डोकी के साथ मिलकर 12 दिसंबर 2023 को एक फर्जी एग्रीमेंट तैयार किया और उसके तहत लोगों को योग मित्र वॉलंटियर के रूप में 15,000 रुपये मासिक वेतन का वादा किया। भर्ती के बदले प्रत्येक उम्मीदवार से 10 से 20 हजार रुपये लिए गए।

दो महीने तक मुफ्त में करवाया काम

भर्ती के बाद उम्मीदवारों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर काम भी कराया गया, लेकिन वेतन नहीं दिया गया। जब पीड़ितों ने अध्यक्ष निलेश से वेतन की मांग की तो वह फरार हो गया। बाद में सचिव और कोषाध्यक्ष से संपर्क करने पर पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।

ये वीडियो भी देखे

बैंक रिकॉर्ड और जयपुर से दस्तावेज जुटाकर जांच

पुलिस ने निलेश मईड़ा और पीड़ितों के बैंक खातों की जांच की। इसके अलावा जयपुर स्थित राजीविका कार्यालय से रिकॉर्ड मंगवाकर पुष्टि की कि पूरा एनजीओ फर्जी तरीके से चलाया गया था। आरोप तय होने पर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ जारी, अन्य नाम सामने आ सकते हैं

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और इस ठगी में अन्य शामिल लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

सरकारी योजनाओं की आड़ में युवाओं को ठगने वाले ऐसे गिरोहों से सावधान रहना जरूरी है। यह मामला एक चेतावनी है कि किसी भी नौकरी के ऑफर से पहले उसकी प्रमाणिकता की जांच करें।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!