सागवाड़ा। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा जारी बोर्ड परीक्षा परिणाम के तहत नगर के राजकीय महिपाल उच्च माध्यमिक विद्यालय सागवाड़ा के विज्ञान वर्ग के श्रेष्ठ बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यालय परिवार के शिक्षको, विद्यार्थियों और अभिभावकों में खुशी की लहर छा गई।
संस्था प्रधान वेलचन्द पाटीदार ने बताया कि इस वर्ष विद्यालय में बारहवीं गणित और जीव विज्ञान वर्ग में कुल 100 छात्र छात्राये प्रविष्ट हुए जिसमे 43 प्रथम श्रेणी, 55 द्वितीय श्रेणी और 2 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए जिसका शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। कृषि विज्ञान वर्ग में कुल 83 छात्र छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में भाग लेकर 18 प्रथम श्रेणी और 57 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए जिनका परीक्षा परिणाम 90.36 प्रतिशत रहा। विद्यालय की मेधावी छात्रा अंजली चौहान ने कृषि विज्ञान में 92.40 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
शिक्षक अभिभावक समिति के अध्यक्ष नानु भाई मोडपटेल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संस्था प्रधान सहित विज्ञान वर्ग में अध्यापन कार्य करवाने वाले प्राध्यापक धर्मेश्वर चौबीसा, आशीष जैन, योगेश कुमार जोशी, राजेश पाटीदार, अनिल जैन, मुकेश भावसार, निधि दीक्षित, विनोद पंड्या, भरत भागरिया और नेहल पाटीदार को श्रेष्ठ मार्गदर्शन के लिए बधाई दी और छात्र छात्राओं की मेहनत की सराहना की। अभिभावक गण ने विद्यालय परिवार का आभार जताया।