सागवाड़ा। राज्य के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए अनिवार्य राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) में टामटिया के नमन पंड्या ने बाजी मारी।
गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा की ओर से 26 मार्च को राज्य के सभी संभाग मुख्यालयों पर आयोजित सेट परीक्षा में 1 लाख 9 हजार 796 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे, जिनमें से केवल 7208 सफल घोषित किए गए थे, मात्र 6.56 फीसदी परिणाम रहा। जिसमें टामटिया निवासी नमन पंड्या ने विजुअल आर्ट्स विषय में सेट क्वालीफाई कर अपना व जिले का नाम रोशन किया। नमन इससे पहले राष्ट्रीय स्तर की पात्रता परीक्षा नेट भी क्वालीफाई कर चुके हैं। इसके अलावा जवाहर नवोदय स्कूल और केंद्रीय विद्यालय संस्थान की भर्ती परीक्षाओं में भी सफल रहे हैं। नमन के पिता अखिलेश पंड्या पत्रकार है। मां बीना पंड्या गृहिणी हैं।
ये वीडियो भी देखे

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!