Sagwara News : सागवाड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशे के खिलाफ विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। जेठाणा बाइपास पर नाकाबंदी के दौरान एक बाइक सवार से 258 ग्राम अवैध अफीम बरामद कर उसे गिरफ्तार किया गया।
नाकाबंदी के दौरान पकड़ा गया तस्कर
जेठाणा बाइपास पर पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान बांसवाड़ा की तरफ से आ रही एक बाइक को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखकर बाइक सवार ने भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया।
तलाशी में बरामद हुई अवैध अफीम
गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रतापगढ़ जिले के अरनोद थाना क्षेत्र के सिरा खान नागदी निवासी शांतिलाल (47) के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान उसके व्यवहार में संदिग्धता पाई गई, जिसके बाद तलाशी लेने पर उसके पास से 258 ग्राम अवैध अफीम मिली।
एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज
आरोपी के पास अफीम के परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। पुलिस ने उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी अफीम कहां से लाया था और कहां सप्लाई करने जा रहा था।