सागवाड़ा। निकटवर्ती फ्लॉवर किड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की टीम ने जिले में आयोजित 69वीं जिला स्तरीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों की 17 व 19 वर्षीय छात्र-छात्रा खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
विद्यानगर संस्थान में हुए अभ्यास और प्रशिक्षकों की मेहनत से छात्रों ने राइफल शूटिंग व एयर पिस्टल स्पर्धाओं में शानदार सफलता पाई। छात्रों के लगातार अभ्यास और खेल प्रशिक्षकों की कड़ी मेहनत से राइफल शूटिंग 19 वर्ष छात्र 10 मीटर की प्रतियोगिता में भरत गुर्जर ने प्रथम लक्ष्य पाटीदार ने द्वितीय पीयूष पाटीदार ने जिले में चौथा स्थान प्राप्त किया। राइफल शूटिंग में ही 17 वर्ष छात्र 10 मीटर में जय पाटीदार ने दूसरा अमन भोई ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
एयर पिस्टल 17 वर्ष छात्र 10 मीटर में दक्ष पाटीदार ने प्रथम, धर्मेन्द्र कनिपा ने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह 17 वर्ष छात्रा 10 मीटर राइफल शूटिंग में भार्गवी राजे शक्तावत ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। राइफल शूटिंग में ही 19 वर्ष छात्रा 10 मीटर की प्रतियोगिता में गींजल चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वॉलीबाल खेल में भी संस्थान की टीम ने जिले में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त कर संस्थान के सात छात्र-छात्रा खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन हुआ है।
कोऑर्डिनेटर प्रभुलाल सिलोही ने बताया कि जिले में खेल प्रतियोगिताओं का दौर जारी है आगे ओर छात्र खेलों में चैंपियन बनने वाले हैं। छात्रों द्वारा खेलों में विशेष उपलब्धि हासिल करने पर विद्यानगर संस्थान के चेयरमैन डायालाल विकासनगर, मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल भाई जसेला, सचिव शिवलाल वांदरवेड, अध्यक्ष प्रेमजी भाई करियाणा, रविशंकर घाटा का गांव, रमणलाल घोटाद, मोहनलाल वांदरवेड, गणेश दिवडा छोटा, दीनबंधु घोटाद, प्रभुलाल सिलोही, हरीशचन्द्र अम्बाडा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों का स्वागत किया।