डूंगरपुर/चौरासी थाना क्षेत्र के गैंजी घाटा गांव में एक विवाहिता ने पानी के टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। महिला की 4 महीने पहले ही शादी हुई थी। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। वहीं, पीहर पक्ष ने मौत की परिस्थितियों को लेकर संदेह जताया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
चौरासी थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि बेड़ा निवासी अर्चना (20) की शादी 4 महीने पहले गैंजी घाटा गांव निवासी जितेंद्र डामोर से हुई थी। अर्चना गुरुवार घर से निकली और घर से 500 मीटर दूर पानी से भरे टांके के कूद गई, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ओर पीहर पक्ष भी मौके पर पहुंचा। वहीं, घटना की सूचना पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना पर चौरासी थाना पुलिस भी पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर शव को टांके से बाहर निकलवाकर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी पहुंचाया। विवाहिता के आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं, पीहर पक्ष ने मौत पर संदेह जताया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।