डूंगरपुर/चौरासी थाना पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। सभी बदमाश होली पर हुड़दंग कर उत्पात मचा रहे थे। वरदा थाना पुलिस ने मारपीट कर पैसे मांगने वाले 1 आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
चौरासी थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया कि होली के त्योहार पर हुड़दंग मचाने वाले बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। इस दौरान आरोपी हलिया पुत्र लालू बुझ निवासी माल चौकी, विजयपाल पुत्र हलिया बुझ निवासी माल चौकी, शंकर पुत्र हीरा कनिपा निवासी पाडली गुजरेश्वर, काली पुत्र शंकर कनिपा, धनपाल पुत्र शंकर कनिपा, जीतू पुत्र शंकर कनिपा निवासी पाडली गुजरेश्वर को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी होली पर हुड़दंग कर शांतिभंग कर रहे थे।
वरदा थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनावों को लेकर लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत मारपीट कर पैसे मांगने के मामले में आरोपी को पकड़ने हेड कॉन्स्टेबल संतोष कुमार की टीम को रवाना किया गया। पुलिस ने 2 साल से फरार आरोपी गौतमलाल पुत्र मदनलाल गमेती निवासी माल को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा कुंआ थाना पुलिस ने 3 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने स्थाई वारंटी केसरीमल निवासी राठडी, सुखराम निवासी मालाखोलडा और रामा कटारा निवासी मालाखोलड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
