डूंगरपुर/रामसागड़ा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मॉर्च्युरी में रखवाया। महिला की मौत के बाद 2 बच्चो के सिर से मां का साया उठ गया।
रामसागड़ा थानाधिकारी मणिलाल ने बताया की रामपुर निवासी कमलेश वरहात ने रिपोर्ट दी है। कमलेश ने बताया की कल शुक्रवार शाम के समय वह गांव की तरफ गया था। घर पर उसकी पत्नी रेखा वरहात (28) और 2 बच्चे अकेले थे। बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। उसी समय घर में रेखा ने साड़ी से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। कुछ देर बाद वह घर पर आया तो पत्नी को फंदे पर लटका देखकर चौंक गया।
घटना की सूचना पर रामसागड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेने के बाद शव को डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मॉर्च्युरी में रखवाया। जहां आज शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।