डूंगरपुर/जिले में 24 जून शनिवार, को पंचायत समिति डंूगरपुर की ग्राम पंचायत चकमहुडी, पंचायत समिति सागवाड़ा की ग्राम पंचायत ओड व पाडवा, पंचायत समिति आसपुर की ग्राम पंचायत भेवडी, पंचायत समिति सीमलवाड़ा की ग्राम पंचायत गडा पट्टा पीठ, पंचायत समिति बिछीवाड़ा की ग्राम पंचायत करोली व ओड़ा बड़ा, पंचायत समिति साबला की ग्राम पंचायत भोडन का वेला, पंचायत समिति गलियाकोट की ग्राम पंचायत दिवड़ा बड़ा, पंचायत समिति दोवड़ा की ग्राम पंचायत बईयोडा एवं पंचायत समिति झौंथरी की ग्राम पंचायत रेंटा में अस्थायी महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने दी।
ये वीडियो भी देखे
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!