सागवाड़ा। शिक्षा विभाग में नवीन सत्र की पूर्व तैयारी हेतु मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पुनर्वास कॉलोनी में बैठक आयोजित हुई।
राजकीय विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद 26 जून से प्रारंभ हो रहे नवीन सत्र की पूर्व तैयारी बैठक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार भट्ट की अध्यक्षता एवं प्रदीप सिंह चौहान एसीबीईओ प्रथम एवं रोहित कुमार जोशी एसीबीईओ द्वितीय के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित की गई। स्वागत उद्बोधन आरपी जयंतीलाल गर्ग ने प्रस्तुत किया। रोहित जोशी ने मां शारदे की आराधना मंगलाचरण करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने उपस्थित समस्त कार्मिकों का पूर्व के सत्र में किए गए कार्य की प्रशंसा करते हुए सागवाड़ा ब्लॉक को अच्छी रैंकिंग प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही नवीन सत्र में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम नामांकन वृद्धि के साथ ही कार्यालय के विभिन्न कार्यों को समय पर पूर्ण करने उच्च अधिकारियों को दी जाने वाली सूचना को समय पर प्रदान करें एवं समय-समय पर जारी विभागीय आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए तत्पर रहने के आदेश दिए। साथ ही स्वीप कार्यक्रम को भी निर्देशानुसार पालना सुनिश्चित करने के लिए तत्परता रखने का मार्गदर्शन दिया। प्रदीप सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में विभागीय कार्यों को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण करने की रूपरेखा प्रस्तुत की l साथ ही इस अवसर पर चेतन पाटीदार ने अपने कार्य का लेखा जोखा प्रस्तुत करने के साथ ही आभार प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर कार्यालय के रमेश उपाध्याय, हर्षित यादव, सचिन व्यास, पराग पुरोहित, हितेश भावसार, परेश पंड्या, पंकज उपाध्याय, परमेश्वरी पंड्या, पुष्पा भोई, भावेश रोत व अमित भट्ट उपस्थित थे।