सागवाड़ा।रोटरी क्लब सागवाड़ा की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में क्लब के सदस्यों ने पौधारोपण किया। क्लब के अध्यक्ष वैभव गोवाडिया, शैलेश कलाल, विपिन वत्सल, मानव गुप्ता, यश वाडेल, वरुण पालविया, निखिल सुथार, मयूर सुथार, भाविक कोठारी और राकेश गवारिया ने पूर्व केबिनेट मंत्री स्व भीखा भाई के समाधि स्थल परिसर में पौधे लगाए।
साथ ही हर रोटरीयन सदस्य ने पर्यावरण संवर्धन के लिए साल में कम से कम दो पौधे लगाने स्वयं के जन्मदिवस पर एक पौधा लगाने का संकल्प लिया। साथ ही पूर्व केबिनेट मंत्री स्व भीखा भाई की पूण्यतिथि पर रोटरी क्लब की ओर से श्रद्धान्जलि दी।
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!