रहे हर खबर से अपडेट आज ही मेरा सागवाड़ा के WhatsApp चैनल को फॉलो करे

Banswara News : आम की फसल के लिए बीमा योजना लागू, 31 दिसंबर 2024 तक कराएं पंजीकरण

Banswara News : बांसवाड़ा जिले में गत वर्षों में तेज हवा की वजह से जिले के कृषकों को आम की फसल में काफी नुकसान हुआ था, जिसकी भरपाई हेतु बीमा योजना को लागू किये जाने की आवश्कता को ध्यान में रखते हुए आम की फसल का बीमा किया जाएगा।

Crop Insurance Scheme : उप निदेशक उद्यान विकास कुमार चेचानी ने बताया कि बांसवाड़ा जिले में आम का क्षेत्रफल लगभग 4000 हैक्टेयर से भी अधिक है। राजस्थान सरकार कृषि गु्रप-1 विभाग जयपुर द्वारा जारी नवीन अधिसूचना के अनुसार जिले में रबी सीजन हेतु आम की फसल को पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना अन्तर्गत जिले की सभी 12 तहसीलों हेतु अधिकृत किया गया है। जिले में आम का बीमा एग्रीकल्चर इंश्यारेंस कंपनी ऑल इंडिया लि. द्वारा किया जाएगा।

उन्होंने बताया की आम के लिए प्रति हैक्टेयर बीमित राशि 1 लाख 12 हजार रूपए है, बीमा हेतु कृषक द्वारा अधिकतम देय प्रीमियम दर 5 प्रतिशत के हिसाब से 5600 रूपए रहेगी। कृषक 31 दिसंबर-2024 तक आम का बीमा नवीनतम जमाबंदी की नकल, प्रस्तावित क्षेत्र में आम का क्षेत्रफल के खसरा नम्बरों का स्वप्रमाणित घोषणा पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की प्रति आदि दस्तावेजों के साथ निकटतम बैंक/क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, सीएससी, ई-मित्र, कंपनी प्रतिनिधि के माध्यम से करवा सकेंगे।

ये वीडियो भी देखे

बीमे में 01 मार्च से 30 अप्रेल तक तेज हवा की वजह से होने वाले नुकसान हेतु मुआवते का प्रावधान किया गया है। अधिक जानकारी हेतु कृषक निकटतम उद्यान, कृषि विभाग से सम्पर्क कर सकते हैं।

dhanraj Jewellers

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
92 lakh Indians in 6 countries of Middle East साइबर फ़्रॉड से बचने के लिए, ये उपाय अपनाए जा सकते हैं, जानिए क्या है? युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi