डूंगरपुर/सदर थाना क्षेत्र के देवल फला घोगरा गांव में 9वीं कक्षा की एक छात्रा ने अपने घर के पास आम के पेड़ से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सदर थाना पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के देवल फला घोगरा गांव निवासी शर्मिष्ठा (14) पुत्री रमेश चन्द्र ने हाल ही कक्षा 9 की परीक्षा दी थी। रविवार रात को शर्मिष्ठा ने परिवार के लोगों के साथ खाना खाया था और सोने चली गई थी। सोमवार सुबह जब घर वाले उठे तो अपने बिस्तर में नहीं थी। परिजनों ने उसकी तलाश की तो उसका शव घर से 100 मीटर की दूरी पर एक आम के पेड़ से लटका हुआ मिला। घटना की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।
परिजनों ने लोगों की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतारा और परिजन निजी वाहन से डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस भी डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंची और शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।