डूंगरपुर/सदर थाना क्षेत्र में मनपुर गांव के पास स्कूल बस की टक्कर से स्कूटी सवार निजी स्कूल टीचर की मौत हो गई। टीचर स्कूल से छुट्टी के बाद घर जा रही थी। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
सदर थाना एएसआई अरविंद कुमार ने बताया कि मानपुर घाटी के पास सोमवार शाम के समय घटना हुई। डायमंड (21) पुत्री सुखदेव परमार मीणा निवासी केसरपुरा शहर के एक निजी स्कूल में टीचर थी। सोमवार को स्कूल से छुट्टी के बाद वह स्कूटी लेकर घर जा रही थी। मनपुर घाटी के पास जाते ही सामने की ओर से आ रही एक स्कूल बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूल टीचर डायमंड परमार के हाथ, पैर और सिर पर गंभीर चोटें आई और लहूलुहान हो गई।
गंभीर हालत में उसे डूंगरपुर अस्पताल लेकर आए। डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। शव को अस्पताल के मॉर्चुरी में रखवाया। जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।