– आरयूआडीपी के कार्यों का दो किमी पैदल निरीक्षण, अधिकारियों को लगाई फटकार, शहरवासियों ने जताई नाराजगी
सागवाडा। डूंगरपुर दौरे पर आए स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा को शहर में चल रहे रुडिप कार्य में अनियमितता और लापरवाही की शिकायत मिलने के बाद रुडिप के अधिकारियों को फटकार लगाई थी। मंत्री ने सागवाडा विधायक शंकरलाल डेचा को शहर का निरीक्षण कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए थे। इसके बाद आज रुडिप के अधिकारियों के साथ विधायक ने सागवाडा शहर का निरीक्षण किया। जहां पर आमजन के आक्रोश के साथ अनियमितता, गुणवत्ताहीन कार्य मिलने पर विधायक ने जयपुर शिकायत करने का निर्णय लिया।
शहर में चल रहे आरयूआडीपी के तहत सीवरेज, पेयजल कार्यों की धीमी रफ्तार और अनियमितताओं की शिकायत पर सागवाडा विधायक शंकरलाल डेचा ने आज अधिकारियों शहर में पैदल चलकर विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। उनके साथ पालिका अध्यक्ष आशीष गांधी, तहसीलदार डॉ. रमेशचंद्र वढ़ेरा, अधीक्षण अभियंता हंसराज मीणा, एक्सईएन मधुसूदन गेना, एईएन मुकेश पाटीदार, प्रोजेक्ट मैनेजर अनीश मिश्रा और सुनील ठक्कर मौजूद रहे। निरीक्षण दल ने पोल का कोठा, कलालवाड़ी, सलाटवाड़ा, पूजारवाड़ा, मांडवी चौक और पीपल चौक इलाकों में कार्यों की स्थिति देखी और स्थानीय लोगों से सीधे फीडबैक लिया।
कार्य तय समय पर पूर्ण नही हुआ है कई जगह अधूरा पडा हुआ है। वही पूर्ण कार्य की गुणवत्ता भी नही थी। विधायक डेचा ने मौके पर ही अधिकारियों को सख्त लहजे में चेताया कि जनता के धन से हो रहे कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने तहसीलदार को निर्देश दिए कि पूरे प्रोजेक्ट की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर स्वायत्त शासन मंत्री को जयपुर भेजी जाएगी।
विधायक डेचा ने कहा कि जनता ने मुझे उनकी समस्याएँ सुनने और समाधान के लिए चुना है। यदि काम में गड़बड़ी मिली तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई तय है। निरीक्षण के दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय कुमार जैन, हेमंत दादा पाठक, भाजपा नगर अध्यक्ष यशवंत गवारिया, जिला सह मीडिया प्रभारी चंद्रेश व्यास, सर्व समाज अध्यक्ष जयंतीलाल मोची सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।