डूंगरपुर/धंबोला थाना क्षेत्र के मेंदला गांव मे दो भाइयों के कच्चे मकान में आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। आग से 80 हजार कैश सहित कई सामान जल गया। जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है।
मेंदला निवासी वेसात पुत्र गमीरा डामोर और गटु पुत्र गमीरा डामोर के कच्चे मकान में गुरुवार को आग लग गई। दोनों घरों से आग की लपटें उठने लगी। इसे देख आसपास गांव के लोग इकट्ठे हो गए। लोग दौड़कर पहुंचे और बर्तनों से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। आग की सूचना पर डूंगरपुर नगर परिषद से फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से एक बाइक और 80 हजार रुपए भी जल गए। वहीं इसके साथ घरेलू सामान भी जलकर खाक हो गया। सूचना पर सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी और पटवारी सहित मौके पर पहुंचे। जिन्होंने आग से नुकसान का आंकलन किया। रिपोर्ट में करीब 5 लाख का नुकसान होना बताया गया है।