डूंगरपुर/दोवड़ा थाना क्षेत्र के पालवाडी गांव में एक जीप ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं, उसके बेटे और भाई को मामूली चोट आई है। पुलिस ने जीप को जब्त कर लिया है। वहीं, जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दोवड़ा थाना पुलिस ने बताया- खेमपुर निवासी नारायण पुत्र कमजी ननोमा ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया- उसका छोटा भाई लालू पुत्र कमजी अहमदाबाद में मजदूरी का काम करता था। वह मंगलवार को ही गांव आया था। आज बुधवार को लालू अपने भाई कांति और 7 वर्षीय बेटे के साथ बाइक लेकर एक कार्यक्रम में जाने के लिए निकला था। इस दौरान पालवाडी गांव के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रही जीप ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में बाइक सवार लालू गंभीर घायल हो गया। वहीं, उसके बेटे और भाई को मामूली चोट आई। गंभीर घायल लालू को डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंची और शव को मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया। वहीं, पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने जीप को जब्त करते हुए जांच शुरू कर दी है।