Top 10 Mutual Funds for Investment : आपको म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने से पहले अच्छे फंड्स के बारे में जान लेना चाहिए. जिससे आप कम समय में बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकें.
Top 10 Mutual Funds for Investment : आज के समय में सेविंग्स करना काफी जरूरी है. क्योंकि आने वाले दिनों बढ़ती महंगाई का लोगों को सामना करना पड़ेगा. ऐसे में कुछ लोग भविष्य की प्लानिंग (Future Planning) अभी से पोस्ट ऑफिस और बैंक में एफडी करवाकर कर रहे हैं. लेकिन सिर्फ पोस्ट ऑफिस और एफडी से मिलने वाला ब्याज आपका साथ देगा. क्योंकि, उससे महंगाई के इस दौर में कुछ नहीं किया जा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां निवेश करने से जितना ब्याज कमाते हैं उतनी तो साल भर में महंगाई हो जाती है. (Investment for future) ऐसे में आजकल के युवाओं का रूझान म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds), शेयर बाजार (Share Bazar) में ज्यादा है, उसमें भी म्यूचुअल फंड्स में निवेश ज्यादातर लोग करते हैं क्योंकि शेयर बाजार में रोजाना उतार चढ़ाव होता रहता है. ऐसे में आपको म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने से पहले अच्छे फंड्स के बारे में जान लेना चाहिए. जिससे आप कम समय में बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकें.
यहां हम आपको टॉप-10 म्यूचुअल फंड्स के बारे में बता रहे हैं :
-
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का स्मॉल कैप फंड (SBI Small Cap Fund)
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का इक्विटी हाइब्रिड फंड (SBI Equity Hybrid Fund)
- एक्सिस का ब्लूचिप फंड (Axis Bluechip Fund)
- पराग पारीख लॉन्ग टर्म का इक्विटी फंड ( Parag Parikh Long Term Equity Fund)
- यूटीआई का फ्लेक्सी कैप फंड (UTI Flexi Cap Fund)
- एक्सिस का मिडकैप फंड (Axis Midcap Fund)
- कोटक इमर्जिंग का इक्विटी फंड (Kotak Emerging Equity Fund)
- मिरे एसेट हाइब्रिड का इक्विटी फंड (Mirae Asset Hybrid Equity Fund)
- एक्सिस का स्मॉल कैप फंड (Axis Small Cap Fund)
- मिरे एसेट का लार्ज कैप फंड (Mirae Asset Large Cap Fund)
निवेशक जता रहे हैं भरोसा :
नया ट्रेंड अब ये देखा जा रहा है कि म्यूचुअल फंड में निवेशकों का भरोसा बढ़ रहा है. नवंबर 2022 में पहली बार म्यूचुअल फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 40 लाख करोड़ रुपए को पार कर गया. दिलचस्प बात यह है कि पिछले माह इक्विटी फंड्स में निवेश अक्टूबर के मुकाबले 76 फीसदी तक घट गया है. इसकी सबसे बड़ी वजह प्रॉफिट बुकिंग बताई जा रही है.