डूंगरपुर । जिले में कालीबाई भील व देवनारायण स्कूटी योजना में सत्र 2022-23 की एक हजार मेधावी छात्राओं को स्कूटी का आज भी इन्तजार है | स्कूटी नहीं मिलने से परेशान छात्राओं ने आज कलेक्ट्रेट के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया | छात्राओं ने सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देकर 15 दिन में स्कूटी वितरण की मांग की है वही वितरण नहीं होने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी है |
राज्य सरकार की कालीबाई भील व देवनारायण स्कूटी योजना में सत्र 2022-23 में चयनित मेधावी छात्राए आज कलेक्ट्रेट पहुंची | इस दौरान स्कूटी नहीं मिलने से परेशान छात्राओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया | इस मौके पर छात्राओं ने बताया कि कालीबाई भील व देवनारायण स्कूटी योजना में सत्र 2022-23 में एक हजार 168 छात्राओं का चयन हुआ था |
जिसमे से 168 छात्राओं को तो स्कूटी का वितरण किया जा चूका है वही शेष एक हजार छात्राओं को आज तक स्कूटी का वितरण नही हुआ है जबकि सत्र 2023-24 की छात्राओं को स्कूटी का वितरण किया जा रहा है |
वही छात्राओं ने बताया कि वर्ष 2024 में उनके नाम से स्कूटी का रजिस्ट्रेशन भी हो चुका है ओर स्कूटिया टीवीएस कम्पनी के डीलर के गोदाम पड़ी-पड़ी खराब हो रही है | लेकिन सरकार ने उन स्कूटियो का भी तक भी वितरण नहीं किया है | मेधावी छात्राओं ने जिला कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन देकर 15 दिन के भीतर स्कूटी का वितरण करने की मांग की है वही स्कूटी वितरण नहीं करने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी है |