पुलिस महकमे के ऑपरेशन स्वच्छता का भी पत्थरबाजों में नही दिख रहा है भय, बाइक सवार बदमाशो ने कार पर किया पथराव



डूंगरपुर। जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसपी मनीष कुमार की ओर से ऑपरेशन स्वच्छता चलाया जा रहा है | उसके बावजूद पत्थरबाजो में पुलिस को भय नजर नहीं आ रहा है | बीती रात को डूंगरपुर शहर के सीमलवाड़ा मार्ग स्थित सिंटेक्स चौराहे पर बाइक सवार बदमाशो ने एक कार पर पथराव कर दिया |

पथराव में कार में शीशे फूट गए वही कार सवार परिवार बाल-बाल बच गया | मामले के अनुसार डूंगरपुर शहर के गांधी नगर कॉलोनी निवासी सुरेश मीणा, अपनी पत्नी सुगना, सात माह की बेटी माही और तीन साल के बेटे वीरा के साथ कार से शहर में घूमने बाद बीती रात वापस अपने घर गांधी नगर कॉलोनी की तरफ लौट रहे थे।

इस दौरान सिंटेक्स चौराहे के पास सीमलवाड़ा मार्ग से आ रही पावर बाइक पर सवार आए दो युवकों ने अचानक कार पर पत्थर फेंक दिया। पत्थर लगने से कार का शीशा चकनाचूर हो गया और परिवार बुरी तरह घबरा गया। पथराव में कार सवार परिवार बाल बाल बच गया |

ये वीडियो भी देखे

हादसे के तुरंत बाद सुरेश मीणा कार को सीधे कोतवाली थाना लेकर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। उन्होंने अज्ञात युवकों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर रोष है और उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!