डूंगरपुर। धंबोला थाना पुलिस ने शराब तस्करी के केस में फरार एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी 4 महीने से फरार चल रहा था। पुनावाड़ा चेक पोस्ट पर नाकाबंदी पर पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है।
धंबोला थानाधिकारी राकेश कटारा ने बताया की 4 महीने पहले शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। पुलिस ने मामले में एक आरोपी पर्वत भाई पुत्र रामा भाई निवासी डिटवास जिला महीसागर को गिरफ्तार किया था। वही मामले में आरोपी राकेश पुत्र नाथा भाई डामोर निवासी डिटवास की तलाश की जा रही थी। लेकिन आरोपी राकेश भाई डामोर अपने ठिकानों से गायब था। पुनावाड़ा चेक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस को आरोपी राकेश भाई डामोर आते हुए नजर आया।
जिस पर पुलिस ने आरोपी को घेरा डालकर पकड़ लिया। इस दौरान आरोपी ने भागने का प्रयास भी किया। लेकिन सफल नहीं हो सका। पुलिस आरोपी राकेश भाई से शराब तस्करी को लेकर पूछताछ कर रही है। वही राजस्थान से गुजरात में शराब तस्करी को लेकर भी पुलिस तार जोड़ने का प्रयास कर रही है।