डूंगरपुर। विधायक गणेश घोगरा ने शुक्रवार को डूंगरपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत देवल खास में ग्रामीण इंदिरा रसोई का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक ने ग्रामीण इंदिरा रसोई योजना की जानकारी देते हुए कहा कि शहरी क्षेत्रों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में इंदिरा रसोई खुलने से मजदूरों, विद्यार्थियों, कामकाजी लोगों को मात्र 8 रुपये में पौष्टिक भोजन मिल रहा है। राज्य सरकार ‘कोई भूखा ना सोए’ के संकल्प को चरितार्थ करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसी क्रम में इंदिरा रसोईयों का विस्तार ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है। उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में इंदिरा रसोई खुलने से आमजन को भरपेट एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन सुलभ हो पाएगा।
विधायक ने इंदिरा रसोई योजना के लाभार्थियों से बात कर भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई आदि के बारे में जानकारी ली। सभी लाभार्थियों ने भोजन की गुणवत्ता और अन्य व्यवस्थाओं को सराहते हुए राज्य सरकार का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर डूंगरपुर प्रधान कांता देवी कोटेड़, जिला परिषद सदस्य नर्मदा कोटेड़, देवल खास सरपंच कमलेश मनात, नवलराम कटारा, हेमराज अहारी, केवलराम कोटेड़, अशोक अहारी, धनपाल तबियाड, राकेश अहारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
राजीविका की महिलाएं चलाएंगी ग्रामीण क्षेत्रों में इंदिरा रसोई
राजीविका के जिला परियोजना प्रबंधक श्री हितेश चौबीस ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में इंदिरा रसोई के संचालन के लिए राजीविका को निर्देशित किया गया है। इन इंदिरा रसोईयों का संचालन सी.एल.एफ की महिलाओं द्वारा किया जाएगा। प्रत्येक इंदिरा रसोई में राजीविका से जुड़ी महिलाओं को रोजगार प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सरोदा, चिखली, गामड़ी अहाडा और ओबरी में भी जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में ग्रामीण इंदिरा रसोई का संचालन शुरू हुआ।
दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर और श्रवण यंत्र बांटे
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग डूंगरपुर एवं महावीर इंटर नेशनल के तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क स्कूटी एवं ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम में विधायक गणेश घोगरा, सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण कुलदीप सूत्रकार और अध्यक्ष महावीर इंटरनेशनल विजय जैन ने 83 विशेष योग्यजनों को ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, बैसाखी आदि का वितरण किया। इस दौरान विधायक घोगरा ने दिव्यांगजनों की समस्याओं को सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य गुलशन मनात, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक अशोक शर्मा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।