सागवाड़ा/बसंत पंचमी की पूर्व संध्या पर मानस मंडल सेवा संस्थान सागवाडा का संगीतमय सुंदरकांड पाठ व भजन संध्या का आयोजन घोटाद में हुआ। यजमान मानशंकर लौवोत ने रामजी व हनुमानजी की प्रतिमा पर तिलक लगाकर पुष्प माला पहनाकर पूजा अर्चना करने के बाद खेमराज भाटिया ने गणपति पूजन व बालमुकुन्द भट्ट ने सरस्वती वंदना की।
वही राष्ट्र देवो भवः की भावना को सर्वोपरि मानते हुए सभी उपस्थित श्रद्धालुओ ने राष्ट्रगान करने के बाद सुंदरकांड पाठ की चौपाइयों का गान जितेन्द्र कलाल व प्रीतम पंचाल द्वारा की गईं। कर्मविरसिंह राठौड़ व भरत भट्ट ने यजमान परिवार को मंडल की ओर से माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।
कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष किशोर भावसार ने प्रभु के सिवा दिल कही ना लगाना.., चेतन गोगरोत ने मेरा नाथ तू है मेरे साथ तू है…, जुगलकिशोर सोनी ने कीजो केसरी के लाल मेरा ये काम…, नकुल गोगरोत ने कैसी मुरलिया बजाई रे छलिया मन मोहना.. सहित कई मधुर भजनों पर उपस्थित श्रद्धालु झूम उठे। विभिन्न वाद्ययन्त्रों पर उत्तम पंचाल , हेमंत भट्ट,प्रांशु भट्ट,धार्मिक पंचाल,जिग्नेश रावल ने संगत दी। हनुमान चालीसा का पाठ नरेश भट्ट शिवलहरी द्वारा करने के बाद आरती यजमान मानशंकर लौवोत परिवार द्वारा उतारी गई। इस अवसर पर धनेश्वर भट्ट, नितिन गामोट, भूपेश गामोट, दीपक सरियोत, पीताम्बर जोशी, दुर्गाशंकर लौवोत, हरीश, हेतलाल गामोट, जयशंकर लोवोत, विनोद पसोली, गणपत जोशी, नरेश ,कृष्णलाल गमोट सहित कई धर्मप्रेमी मौजूद रहे।