सागवाड़ा/श्री रामेश्वर भक्त मंडल का 57 वां रामायण मनका एवं हनुमान चालीसा पाठ यजमान राजु पिता कचरुलाल अहारी निवासी उपला चौक के निवास पर आयोजित हुआ।
कार्यक्रम प्रितम भोई के दीप मंत्रोच्चार से यजमान राजु अहारी ने प्रभु श्री राम की प्रतिकृति पर पुष्पमाला चढाकर पुजन के बाद प्रारंभ हुआ। विशाल भोई ने गुरु वंदना ,अजय ने गणेश वंदना एवं विस्मय भोई ने सरस्वती वंदना का गान कीया।यजमान पुत्र हिमांशु ने मंडल सदस्यो का तिलक लगाकर स्वागत किया। वही मुकेश भोई ने हनुमानजी का आह्वान कर पाठ आरंभ कराया।
रामायण मनका पाठ मुकेश भोई ,अजय, चिराग, प्रितम, विस्मय, नरेश सेवक, नागेन्द्र शर्मा ने किया।
मातृशक्ती से तमन्ना, निशा, भावना,ज्योति ने चौपाईयौ का गान किया। हनुमान चालीसा पाठ का गान संतोष भोई, नयन, मयंक ने किया। भजन मंडली के रघुवीर ने ढोलक तथा जयराज, जिज्ञांश, आयुष ,सार्थक,मोहीत ,मानव,ने मंजिरो एवं अन्य वाद्य यंत्रो से पाठ मं संगत दी। भजन गायक अजय भोई तथा प्रीतम भोई ने सीताजी के राघवजी हमे तेरा सहारा है, जब जब भीड़ पड़ी हमने तुमको पुकारा है…, चिराग भोई और विशाल भोई ने मेरी झोपडी के भाग आज खुल गए है राम आए हैं आदि भजन गा कर उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर मजबुर कर दिया। यजमान परिवार द्वारा आरती उतार कर प्रसाद वितरण किया गया।
जिसके बाद खेड़ुआ ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष लोकेश ठाकुर, सुरेन्द्र शर्मा तथा नागेंद्र शर्मा ने यजमान परिवार को पुष्पमाला पहना कर आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर भारत शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, महेश डबगर, लक्ष्मण अहारी, गोविंद अहारी, नरेश अहारी एवं मातृशक्ती से ममता भागरीया, सुमित्रा, आशा, दिपिका, संगीता, तनिशा, हुकी अहारी, गलाप बाई, रामेश्वरी, नागेश्वरी शर्मा, ज्योत्सना सुथार, शांता सुथार एव सर्वसमाज से कई रामभक्त उपस्थित रहे।
