एक पोर्टल से सभी दस्तावेजों में बदलाव संभव
अब आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेजों में नाम, पता और मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए अलग-अलग दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। केंद्र सरकार एक यूनिफाइड डिजिटल आईडेंटिटी सिस्टम लागू करने जा रही है, जिसके तहत एक पोर्टल से ही सारे पहचान पत्रों में बदलाव किया जा सकेगा।
कैसे करेगा पोर्टल काम?
नया पोर्टल इस तरह डिजाइन किया जा रहा है कि सभी जरूरी पहचान पत्र जैसे आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट एक ही जगह इंटीग्रेटेड रहेंगे।
-
यूजर पोर्टल पर जाकर बदलाव का विकल्प चुन सकेंगे – जैसे मोबाइल नंबर बदलना, पता अपडेट करना आदि।
-
जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
-
3 वर्किंग डेज के भीतर सभी दस्तावेजों में अपडेट ऑटोमैटिक हो जाएगा।
नया पहचान पत्र कैसे मिलेगा?
अगर कोई व्यक्ति अपडेट के बाद नया पहचान पत्र चाहता है तो:
-
पोर्टल पर आवेदन और शुल्क भुगतान करना होगा।
-
7 वर्किंग डेज में नया पहचान पत्र डाक से घर पहुंच जाएगा।
-
जो लोग कार्यालय जाकर पहचान पत्र लेना चाहेंगे, उनके लिए भी विकल्प उपलब्ध रहेगा।
-
मोबाइल पर नया पहचान पत्र मिलने की तारीख और समय की जानकारी भेजी जाएगी।
कब से शुरू होगा?
अभी इस सुविधा का ट्रायल रन चल रहा है।
-
92% से ज्यादा सटीकता के साथ ट्रायल सफल रहा है।
-
98% सटीकता प्राप्त होते ही इसे परीक्षण के लिए लॉन्च किया जाएगा।
-
कुछ महीनों के भीतर आम जनता के लिए भी यह सुविधा शुरू हो सकती है।
-
पोर्टल का नाम अभी तय नहीं हुआ है; अंतिम परीक्षण के बाद इसकी घोषणा होगी।