सागवाड़ा। नंद के आनंद भयो जय कन्हैयालाल की… की गूंज से गुरुवार को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों का वातावरण गुंजायमान रहा। श्रीकृष्ण मंदिरों में सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ भगवान के विभिन्न स्वरूपों के दर्शन करने उमड़ी। सुबह से शाम तक दर्शन पूजन के साथ मध्य रात्रि में नंदलाल के जन्मोत्सव पर शंख, घंटा की ध्वनि से भगवान के अवतरण पर लोगों ने एक दूसरे को बधाई देते हुए प्रभु से स्वस्थ जीवन एवं सुख, ऐश्वर्य की कामना की।
शहर के मंदिरों में लोगों ने बच्चों को बाल कृष्ण रूप में सजाकर दर्शन कराए। कई मंदिरों की ओर से झांकियां भी सजाई गई। बच्चों में भी उत्साह देखा गया।
नगर के कलालवाडी में स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर, पोल का कोठा स्थित श्री मुरलीधर मंदिर, सुथार समाज के श्री विश्वकर्मा मंदिर, दर्जीवाडा स्थित श्री द्वारकाधीश मंदिर, माड़वी चौक स्थित श्री चारभुजा नाथ मंदिर, भावसारवाड़ा में स्थित श्री कृष्णा मंदिर, शुक्लवाड़ा में रूपचतुर्भुज मंदिर एवं लोहारवाड़ा स्थित केदारेश्वर महादेव मंदिर में श्री कृष्णा जन्माष्टमी पर धार्मिक आयोजन हुए। कृष्ण मंदिरों में प्रतिमाओं का विशेष श्रृंगार किया गया वही दर्शन के लिए मंदिरों में दिन भर दर्शनार्थियों की रेलमपेल रही। लोगो ने दर्शन कर मन्नते मांगी। वही भगवान श्री कृष्ण को झुलाने के लिए पालने लगाए जहा भक्तो ने भगवान को झूला झुलाया। भक्तो द्वारा भजन कीर्तन भी किए गए। भगवान की अमुहिक आरती कर प्रसाद वितरण भी किया।