अपने आराध्य के दर्शन मात्र के लिए रातभर लगा रहा श्रद्धालुओं का ताता
सागवाड़ा। नगर के माण्डवी चौक में स्थित सिद्धी विनायक रोकडीया गण्डेरी गणपति परिसर में गणेश चतुर्थी पर मंगलवार रात करीब 7:30 बजे पंडित जयदेव शुक्ला के मंत्रोच्चारण के साथ यजमान लोकेश सत्यनारायण सोनी दम्पति एवं परिवार व समिति के पदाधिकारी सदस्यों द्वारा आहूतियाें के साथ होमात्मक यज्ञ हवन व महाआरती का आयोजन किया गया।
सिद्धी विनायक रोकडीया गणपति समिति के तत्वाधान में हुए इस आयाेजन में देर रात तक दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा। इस दाैरान भगवान गणेशजी काे 1008 लड्डुओं का भाेग भी धराया गया। इस अवसर पर विमलचन्द पालीवाल, अनिल वाडेल, मण्डल अध्यक्ष नारायणलाल बनोत, किशोर सेवक, रामलाल भोई, विनोद सोनी, बालकृष्ण सोनी, ओमप्रकाश, नानू कलाल, अक्षय सोनी, जयदीप शुक्ला,सुभाष सेवक सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।