सागवाड़ा। चितरी थाना क्षेत्र में नीलकंठ -सिलोही पुल से एक युवक ने मोरन नदी में छलांग लगा दी। पुलिस, एसडीआरएफ की टीमें 24 घंटे से नदी में तलाश कर रही है। लेकिन युवक का कोई पता नहीं लग सका है। इससे पहले युवक ने 28 ओर 11 सेकंड के 2 ऑडियो मैसेज अपने दोस्त को भेजें। जिसमें युवक ने कहा ये मेरा लास्ट मैसेज है। मेरे घर वालो को बोल देना। युवक का कल सोमवार को जन्मदिन भी था।
चितरी थाना क्षेत्र में वांदरवेड गांव के पास नीलकंठ – सिलोही पुलिया के पास ये घटना हुई। कानपुर निवासी युवक हिमांशु (21) पुत्र मोहन पाटीदार थर्ड ईयर का स्टूडेंट है। वांदरवेड में उसके मामा रहते है। हिमांशु का कल सोमवार को जन्मदिन था। जन्मदिन को लेकर परिवार में सभी खुश थे। मा की तबियत खराब होने पर दिन में हॉस्पिटल लेकर गए थे। लेकिन शाम करीब 5 बजे बाद युवक बाइक लेकर घर से सीधे वांदरवेड गांव की तरफ गया।
नीलकंठ – सिलोही पुल पर बाइक खड़ी करने के बाद उसने 28 ओर 11 सेकंड के 2 ऑडियो बनाए। ये दोनों मेसेज अपने दोस्त की भेजे। 28 सेकंड के ऑडियो में हिमांशु ने कहा ऋतिक मेरी गाड़ी नीलकंठ पुल पर है। चाबी गाड़ी के अंदर ही है। मेरे घर पर बोल देना। मेरा ये लास्ट मैसेज है। मेरे घर वालो को बोल देना की इसमें किसी ने कुछ नहीं किया। मैने अपने हाथ से किया है। कोई कार्रवाई ओर केस करने की जरूरत नहीं है। यही बात 11 सेकंड के ऑडियो में भी कही है। इसके बाद युवक ने मोरन नदी में छलांग लगा दी।
हिमांशु के मेसेज पर दोस्त ने उसके परिवार के लोगो को बताया। सभी लोग सिलोही पुलिया के पास पहुंचे। जहा बाइक ओर हिमांशु के चप्पल मिल गए। इसके बाद से पुलिस नदी में युवक की तलाश कर रही है। पुलिस, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस ओर स्थानीय गोताखोर की मदद से मोरन की गहराई में युवक की तलाश की जा रही है। नावों के जरिए भी नदी के बहते पानी ने पुलिस ढूंढ रही है। लेकिन 24 घंटे बाद भी कोई पता नहीं लग सका है।