डूंगरपुर। जिले के सदर थाना क्षेत्र के छैला खेरवाड़ा गांव में गिरदावरी के लिए गए पटवारी व सरपंच पति से खातेदार व उसके साथियों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। हमले में सरपंच पति घायल हुआ है। जिसको जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वही पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
डूंगरपुर जिले के मालपुर पटवारी नितिन पारगी ने बताया कि वह सर्वेयर को लेकर गिरदावरी के लिए छैला खेरवाड़ा गांव गया था। इस दौरान एक महिला ओर उसका पति आया और टीम को धमकाया और पटवारी की गिरेबा पकड़कर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पटवारी पंचायत पहुंचा और मामले की जानकारी सरपंच को दी। जिस पर सरपंच पति गणेशलाल, पटवारी की टीम के साथ मौके पर पहुंचा।
जहां पर खातेदार व उसके साथियों ने पटवारी व सरपंच पति पर धारिया, लट्ठ ओर पत्थरों से हमला कर दिया। इस दौरान पटवारी ने भागकर अपनी जान बचाई लेकिन सरपंच पति को गंभीर चोट आई। जिस पर घायल सरपंच पति को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वही सूचना पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और रिपोर्ट लेकर मामले की जांच में जुटी है।