डूंगरपुर। जिले में जिला अस्पताल के नजदीक शिशु गृह के पालनागृह में नवजात मिला है। नवजात की हालत नाजुक होने पर अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टर ने जांच के बाद नवजात को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने नवजात का पोस्टमार्टम करवाकर शिशु गृह के हवाले कर दिया है। वही पुलिस मामले की जांच में जुटी है |
जिला बाल कल्याण समिति न्याय पीठ डूंगरपुर के अध्यक्ष भावेश जैन ने बताया कि कल शुक्रवार शाम के समय समाज कल्याण विभाग कार्यालय के पास शिशु गृह के पालगृह में एक नवजात मिला था। उसका जन्म कुछ समय पहले ही हुआ था और नवजात की हालत नाजुक थीं।
जिस पर शिशु गृह की ओर से उसे डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद नवजात के शव को डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया। जहा आज शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। वही मामले की जांच की जा रही है |