Banking : SBI के बैंक खाते मे आती है पेंशन? आपके लिए बड़ी खुशखबरी है!

Pension comes in SBI bank account

अगर आप भी SBI के ग्राहक हैं एवं आपको भी लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने मे परेशानी हो रही है तो आप के लिए बड़ी खुशखबरी है. भारतीय स्टेट बैंक ने अपने पेंशन उपभोक्ताओ के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने हेतु ऑनलाइन सर्विस शुरू कर दी है. अब आपको लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नही है. आप घर बैठे आसानी से अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते है.


SBI की नई सुविधा का नाम वीडियो लाइफ सर्टिफिकेट या VLC है. वीएलसी के जरिये पेंशनर घर बैठे वीडियो कॉल से अपने बैंक में लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकता है. यह सर्टिफिकेट एक साल के लिए मान्य होगा. अपने लाखो पेंशनर की सुविधा के लिए एसबीआई ने भी वीएलसी शुरू किया है. इससे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा ने यह सर्विस शुरू की थी. इसमें पेंशनर स्टेट बैंक के अधिकारियो के साथ एक वीडियो कॉल करता है और इसी दौरान लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने का काम पूरा हो जाता है.

Video Life Certificates with an ease. Now even family pensioners can avail the services via the SBI Pension Seva Mobile App or website.
Visit https://t.co/Mor15ERNpf to know more.#SBI #AmritMahotsav #PensionSeva #VideoLifeCertificate pic.twitter.com/p0gvlK7GP1

— State Bank of India (@TheOfficialSBI) November 7, 2022

ऐसे जमा करें लाइफ सर्टिफिकेट :

ये वीडियो भी देखे
 
  • SBI की आधिकारिक पेंशनसेवा वेबसाइट पर जाएं या पेंशनसेवा मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड करे.
  • वेबसाइट पर, वेबपेज के टॉप पर वीडियोएलसी लिंक पर क्लिक करे. आवेदन मे लैंडिग पेज से वीडियो जीवन प्रमाणपत्र विकल्प चुने.
  • वह खाता संख्या दर्ज करे जिसमे आप अपनी पेंशन प्राप्त करते है. फिर कैप्चा दर्ज करे और अपने आधार विवरण का उपयोग करने के लिए बैंक बॉक्स को चेक करे. वैलिडेट अकाउंट बटन पर क्लिक करे जिसके बाद आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा.
  • आवश्यक प्रमाण पत्र जमा करे और आगे बढ़े पर क्लिक करे.
  • नए पेज पर अपनी सुविधा के अनुसार वीडियो कॉल के लिए अपॉइंटमेंट शेड्यूल करें. आपको एसएमएस और ईमेल के माध्यम से एक कंफर्मेशन भेजा जाएगा.
  • अपनी सहमति देने के बाद शेड्यूल के अनुसार वीडियो कॉल मे शामिल हो.
  • आपको बैंक अधिकारी के साथ कॉल मे एक वेरिफिकेशन कोड पढ़ना होगा और अपना पैन कार्ड भी दिखाना होगा.
  • वेरिफिकेशन के बाद कैमरे को स्थिर रखे ताकि बैंक अधिकारी आपके चेहरे को कैप्चर कर सके.
  • सत्र के अंत मे एक मैसेज कंफर्म करेगा कि आपकी जानकारी दर्ज की गई है. वीडियो जीवन प्रमाण पत्र की स्थिति के बारे मे पेंशनभोगियो को एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा.

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi CSK won the title for the 5th time in the IPL 2023 final Tata Tiago EV Review: किफायती इलेक्ट्रिक कार मचाएगी तहलका!