डूंगरपुर/दोवड़ा थाना पुलिस ने गीली लकड़ी से भरी एक पिकअप जीप को जब्त किया है। पिकअप में भरी लकड़ी के कोई कागजात भी नहीं मिले। वन विभाग की टीम अब जांच के बाद जुर्माने की कार्रवाई करेगी।
दोवड़ा थानाधिकारी तेजसिंह ने बताया कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत क्षेत्र में गश्त कर जांच की जा रही है। हथाई के पास भोजातो का ओडा रोड पर गश्त के दौरान एक पिकअप आते हुए नजर आई। पिकअप को रोककर ड्राइवर से पूछताछ की, लेकिन वह घबरा गया। पिकअप में गीली लकड़ियां भरी हुई थी, लेकिन ड्राइवर के पास लकड़ी ले जाने के कोई कागज भी नहीं मिले। इस पर पुलिस ने गीली लकड़ी से भरी पिकअप को जब्त कर थाने में रखवाया।
वहीं, पुलिस ड्राइवर से पूछताछ कर रही है। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग गीली लड़कियों को किस जगह से कटा गया और तस्करी कर कहां ले जा रहे थे। इस बारे में पूछताछ करेगा। वहीं, लकड़ी तस्करी पर जुर्माना भी वसूला जाएगा।