सागवाड़ा। विद्या मणि सेवा संस्थान, खडगदा की ओर से ग्राम श्मशान घाट एवं आसपास के क्षेत्र में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सप्ताहभर चले इस अभियान में बरगद, पीपल, नीम, बिल्व, सहजन, बोटल पाम और अशोक सहित कुल 51 पौधे लगाए गए। पौधों को सुरक्षित रखने के लिए ट्री गार्ड भी लगाए गए।
संस्थान की निदेशक संध्या पंड्या ने बताया कि श्मशान घाट वह स्थान है जहाँ जीवन की अंतिम यात्रा पूरी होती है। वहाँ की नीरवता, उदासी और नकारात्मकता को हरियाली और सकारात्मकता से सजाना ही इस अभियान की प्रेरणा रही। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में ये पौधे शांति, छाया और पर्यावरण का संदेश देंगे। साथ ही यह उन आत्माओं के प्रति मौन श्रद्धांजलि भी होंगे जो यहाँ पंचतत्व में विलीन होती हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि संस्थान ने संकल्प लिया है कि हर वर्ष सार्वजनिक स्थलों पर अधिक से अधिक वृक्ष लगाए जाएंगे और विशेष रूप से श्मशान घाटों के सौंदर्यकरण की दिशा में कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य अनिता दीक्षित ने कहा कि यदि हर गाँव अपने श्मशान घाट और सार्वजनिक स्थलों पर वृक्षारोपण को संकल्पपूर्वक अपनाए, तो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा संदेश दिया जा सकता है। वहीं चंद्रेश व्यास ने युवाओं को इस मुहिम से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि इससे अधिक प्रभावी एवं स्थायी परिणाम मिलेंगे।
पौधारोपण कार्यक्रम में शशिकांत पुरोहित, रविशंकर भट्ट, पं.स.स. अनीता दीक्षित, गणेश लाल भट्ट, मुकेश पंड्या, रजनीकांत द्विवेदी, प्रकाश भट्ट, ब्रजमोहन पंड्या, रतिलाल पंचाल, डॉ. विमलेश पंड्या सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और इस पहल की सराहना की।
					
		