PM Kisan Samman Nidhi Scheme 2023 : राजस्थान के आदिवासी बहुल डूंगरपुर जिले में किसान सम्मान निधि योजना से किसानो का मोह भंग होता दिख रहा है, डूंगरपुर जिले में सम्मान निधि योजना में पंजीकृत 2 लाख से अधिक किसानो में से 36 हजार 781 किसान ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक अपनी ई-केवायसी नहीं करवाई है.
PM Kisan Samman Nidhi Scheme 2023 : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकृत किसानों को केंद्र सरकार की ओर से प्रतिवर्ष तीन किश्तों में 6 हजार रुपए देने का प्रावधान है. योजना की राशि सीधे किसानो के खाते में जाती है. डूंगरपुर जिले के अतिरिक्त जिला कलेक्टर हेमेन्द्र नागर ने बताया की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में डूंगरपुर जिले में कुल 2 लाख 7 हजार 25 किसान पंजीकृत हैं. उन्होंने बताया की इन किसानो को उनके आधार को खातों से लिंक करवाना होगा. मतलब केवाईसी eKYC करवानी होगी.
जिसके बाद ही योजना के तहत मिलने वाली किश्ते किसानों के खातों में जा पाएगी. अतिरिक्त जिला कलेक्टर हेमेन्द्र नागर ने बताया की डूंगरपुर जिले में पंजीकृत 2 लाख 7 हजार 25 किसानो में से एक लाख 20 हजार 966 किसानो ने अपनी केवाईसी अपडेट करवा ली है. लेकिन 36 हजार 781 किसान ऐसे है जिन्होंने अभी तक अपनी केवाईसी अपडेट नहीं करवाई है.
किस ब्लाक में कितने किसानो की केवाईसी नहीं अपडेट
ब्लाक पंजीकृत किसान केवाईसी अपडेट नहीं
आसपुर 22828 6319
बिछीवाडा 16035 1499
चिखली 16181 2153
डूंगरपुर/दोवडा 40575 3508
गलियाकोट 9879 796
झौथरी 9179 2063
साबला 23413 5809
सागवाड़ा 50696 11193
सीमलवाड़ा 18239 3282
कुल 207025 36781
डूंगरपुर जिले के अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया की अगर किसान अपनी केवाईसी eKYC अपडेट नहीं करवाते है तो उन्हें किसान सम्मान निधि की योजना के लाभ से वंचित होना पड़ सकता है. वहीं, उन्होंने बताया की प्रशासन की ओर से राजस्व विभाग व सहकारिता विभाग के सहयोग से किसानों को eKYC अपडेट करवाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है. उन्होंने किसानों से अपील की है वे तय समय में अपनी केवाईसी अपडेट करवा लें ताकि उन्हें योजना के लाभ से वंचित न होना पड़े.
बहराल कई प्रयासों के बावजूद अभी भी किसान अपनी ई-केवाईसी नहीं करवा रहे हैं. हालाकि डूंगरपुर जिला प्रशासन की ओर से एक अभियान के रूप में किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकृत किसानो की eKYC करवाने में जुटा हुआ है. लेकिन अगर इसके बाद भी यदि किसान अपनी ई-केवाईसी अपडेट नहीं करवाते हैं, तो उन्ही किसान सम्मान निधि योजना की किश्त अटक सकती है.