सागवाडा/थाना पुलिस ने सुरजगांव रोत फला में दबिश देकर अवैध गांजे की खेती के खिलाफ कार्रवाई की है।
पुलिस ने मौके से 26 पौधे गांजे के जब्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वही पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
थानाधिकारी प्रभुलाल ने बताया की मुखबिर के जरिये सूरजगाँव रोत फला में अवैध गांजे की खेती की सुचना मिली थी। जिस पर पुलिस ने रोत फला गाँव निवासी लालशंकर उर्फ़ लाला डामोर के घर पर दबिश दी।
ये वीडियो भी देखे
लालशंकर ने अपने घर के पास गांजे की अवैध खेती कर रखी थी। पुलिस ने मौके से गांजे के 26 पौधे जब्त किये जिनका वजन 4 किलो 419 ग्राम था। वही पुलिस ने मामला में आरोपी लालशंकर को गिरफ्तार किया है। वही पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।