डूंगरपुर/कोतवाली और रामसागड़ा थाना पुलिस ने पावर बाइक और स्टंटबाजी करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया है। पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 23 पावर बाइक को जब्त किया है।
कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया- पावर बाइकर्स के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत गुरुवार को बादल महल और बर्ड सेंचुयारी पार्क रिंग रोड और अन्य जगहों पर कारवाई की गई। पुलिस ने 13 पावर बाइक के साथ स्टंटबाजी करने वालों को रोका। गाड़ियों के कागजात मांगे, लेकिन उनके पास कागज नहीं मिले। इस पर पुलिस ने 13 बाइक को जब्त कर लिया।
इसी तरह रामसागड़ा थानाधिकारी गोपालनाथ ने बताया- अभियान के तहत अलग-अलग क्षेत्रों में जांच की गई। इसके तहत पावर बाइक को रोककर कागजात की जांच की। वहीं, 10 पावर बाइक को जब्त कर लिया। फिलहाल पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है। थानाधिकारी ने बताया- ट्रैफिक रूल्स को लेकर पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत बिना लाइसेंस, हेलमेट और कागजात के गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।