डूंगरपुर/कोतवाली थाना पुलिस ने शहर के वखारियां चौक में एक घर से चोरी का प्रयास करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक आधा किलोमीटर दूर ही घाटी मोहल्ले में रहता है। आरोपी युवक के खिलाफ पहले भी 7 केस दर्ज हैं।
कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि रेखा कुंवर पत्नी ईश्वर सिंह निवासी वखारिया चौक जेल स्कूल ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया की 1 अप्रैल की रात के समय अज्ञात चोर घर में घुस गया, लेकिन परिवार के लोगों के जाग जाने से वह भाग गया। मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी।
थानाधिकारी के साथ एएसआई प्रवीण सिंह, कॉन्स्टेबल सोहन सिंह, मोहनपाल सिंह और दिलीप की टीम ने तलाश करते हुए आरोपी इरफान उर्फ जीरा पुत्र हुसैन खान मुसलमान निवासी घांटी मोहल्ला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने चोरी के प्रयास की वारदात भी कबूल कर ली है। आरोपी इरफान के खिलाफ चोरी, पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में 7 केस पहले से दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है।