Dungarpur News : दोवड़ा थाना क्षेत्र के चितरेटी घाटी पर शनिवार रात 2 बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दोवड़ा पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से शव को जिला अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया।
Dungarpur News : दोवड़ा थाना पुलिस ने मृतक युवक पहचान खेड़ा कच्छवासा नवाघरा निवासी सुनील अहारी (21) के रूप में की गई है। जगजी पुत्र नाथू अहारी निवासी खेड़ा कच्छवासा फला नवाघरा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसमें बताया कि उसका भतीजा सुनील अहारी शनिवार रात के समय बाइक लेकर पुनाली से अपने घर आ रहा था। दोवड़ा थाना क्षेत्र के चितरेटी घाटी के पास तेज रफ्तार आ रही एक बाइक ने टक्कर मार दी।
जिससे वह नीचे गिर पड़ा और हाथ, पैर और शरीर के अन्य जगह गंभीर चोट आई। 108 एम्बुलेंस के पायलट शैलेश और ईएमटी मनीष रोत मौके पर पहुंचे और गंभीर घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दोवड़ा पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया।
विवार को परिजनों की रिपोर्ट पर बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है। शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।