डूंगरपुर के निठाउवा थाना क्षेत्र में ढाणी और वालाई गांव के बीच नदी किनारे एक पेड़ से 16 वर्षीय नाबालिग लड़की का शव लटका मिला। नाबालिग लड़की चार दिन पहले बकरियां चराने घर से निकली थी और वापस नहीं लौटी। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना का विवरण:
निठाउवा थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि वालाई गांव निवासी रूपा कलासुआ ने अपनी बेटी आरती कलासुआ के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। आरती 26 दिसंबर को बकरियां चराने घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिवार ने रिश्तेदारों और आस-पास काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
रविवार शाम पुलिस को ढाणी और वालाई गांव के बीच नदी किनारे एक पेड़ से लड़की का शव लटके होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर मृतका की पहचान आरती के रूप में की। शव को रात में डूंगरपुर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया। सोमवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस जांच:
पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। नाबालिग की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस हर संभव पहलू की जांच कर रही है। घटना से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।