आसपुर/विधानसभा चुनाव के तहत कांग्रेस की ओर से जारी हुई चौथी लिस्ट में डूंगरपुर के आसपुर और सागवाड़ा सीट पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। पार्टी ने आसपुर सीट से राकेश रोत और सागवाड़ा सीट से कैलाश रोत को अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया है। उम्मीदवार की घोषणा होते ही आसपुर सीट पर कांग्रेस में विरोध के स्वर उठने लगे हैं।
कांग्रेस में आसपुर सीट से दावेदारी कर रहे कांग्रेस एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुरमाल परमारने एक वीडियो बयान जारी कर उनका टिकट काटने का विरोध किया है। यह नहीं उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की चेतावनी दी है।
वीडियो में सुरमाल ने कहा कि वे सालों से पार्टी की सेवा करते आए हैं। आसपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को मजबूत किया है। वहीं टिकट के लिए उनकी दावेदारी भी मजबूत थी। लेकिन कांग्रेस के कुछ स्वार्थी नेताओं ने उनका टिकट कटवा दिया। सुरमाल ने कहा कि वे आज कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उनकी भावना अनुरूप निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय ले सकते हैं।
